PM Kisan 20th Installment: सरकार किसानों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है, और उनमें से सबसे पॉपुलर योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana)। इस योजना के तहत हर साल किसानों को तीन बार ₹2000-₹2000 की किस्त दी जाती है, यानी सालभर में कुल ₹6000 की आर्थिक मदद।
इस बार किसानों को 20वीं किस्त मिलने वाली है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसकी तारीख का कोई पक्का ऐलान नहीं हुआ है। मगर किस्त मिलने से पहले कुछ जरूरी काम पूरे करने होते हैं, वरना 20वीं किस्त का पैसा अटक सकता है।
अब सवाल ये है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त (PM Kisan 20th Installment) किन-किन किसानों की अटक सकती है? चलिए जानते हैं:
PM Kisan 20th Installment
किसान भाइयों के द्वारा फॉर्म को भरते समय, या सरकार के द्वारा कुछ नियमों के बदलाव के चलते कुछ गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिनको सही करना जरूरी है । नहीं तो पीएम किसान योजना के अगली किस्त किसान भाइयों के बैंक खातों में नहीं पहुंचती है ।
नीचे मैं आपको कुछ चीज बता रहा हूं जिनको ठीक करके आप पीएम किसान योजना के आने वाले सभी किस्तों का लाभ उठा सकते हैं ।
1. जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है
अगर आपने अब तक e-KYC नहीं करवाई, तो आपकी अगली किस्त रुक सकती है। ये जरूरी इसलिए है क्योंकि इससे आपकी पहचान पक्की होती है। बिना e-KYC के सरकार पैसे नहीं भेजेगी।
पीएम किसान योजना का ekyc आप दो तरीके से कर सकते हैं । पहले आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए OTP Base ekyc कर सकते हैं और दूसरा किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट से ekyc कर सकते हैं ।
क्या करें:
- आप अपने मोबाइल से pmkisan.gov.in वेबसाइट या किसान एप पर जाकर e-KYC कर सकते हैं।
- अगर मोबाइल से नहीं कर पा रहे हैं, तो नजदीकी CSC सेंटर में जाकर भी यह काम करवा सकते हैं।
घर बैठे PM Kisan e-KYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
2. जिन्होंने भू-सत्यापन नहीं करवाया
भू-सत्यापन यानी ज़मीन की जांच भी जरूरी है। जिन किसानों ने अपने जमीन की सत्यापन नहीं कराई है उनको भी आने वाली किस्त की राशि नहीं मिलेगी। सरकार यह चेक करती है कि आपके पास खेती लायक ज़मीन है या नहीं। अगर आपने ये प्रक्रिया पूरी नहीं की है, या अधूरी छोड़ दी है, तो आपकी किस्त रुक सकती है।
3. बैंक अकाउंट में आधार लिंक नहीं है
अगर आपके बैंक खाते से आधार लिंक नहीं है तो भी पैसा नहीं आएगा। इसलिए तुरंत जाकर अपने बैंक में आधार कार्ड लिंक करवा लें।
4. डीबीटी (DBT) एक्टिव नहीं है
सरकार सीधे पैसे किसानों के बैंक खाते में भेजती है, लेकिन उसके लिए बैंक में DBT (Direct Benefit Transfer) एक्टिव होना जरूरी है। अगर ये बंद है तो आपको पैसा नहीं मिलेगा ।
महत्वपूर्ण लेख | |
---|---|
PM Kisan Yojana | पीएम किसान में मोबाइल नंबर अपडेट करें |
PM Kisan Registration कैसे करें? | गड़बड़ी को ऑनलाइन करेक्शन करें |
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करें | बेनिफिशियारी लिस्ट देखे |
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें | आधार नंबर से पीएम किसान स्टेटस देखे |
PM Kisan ekyc करें | आधार से नाम करेक्शन करें |
अगर आप PM Kisan Yojana के लाभार्थी हैं तो जल्दी से इन कामों को पूरा करें और अगली किस्त का फायदा उठाएं। अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं । कोई भी अपडेट हम सबसे पहले वहीं पर डालते हैं ।