Bihar Land Survey Yojana Bazaar: बिहार में बढ़ते जमीनी विवादों और जमींन से जुड़े अपराधो को मद्दे नजर रखते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में भूमि सर्वे कराने का एक बड़ा फैसला लिया है । बिहार भूमि सर्वे के तहत नितीश कुमार बिहार के 45,000 से ज्यादा गाँवो में जमींन सर्वे कराने जा रही है ।
20 अगस्त से बिहार जमींन सर्वे (Bihar Jamin Survey) को शुरू कर दिया गया है । जैसे ही सरकार ने इस सर्वे को शुरू किया, इसके बाद बिहार के लोगों के मन में अपनी जमीनों को लेकर अलग-अलग तरह के सवाल आने लगे हैं।
जैसे:- मेरे पास ज्यादा जमींन है, तो क्या सरकार मेरी जमींन को ले लेगी । जमींन मेरे पापा के नाम पर है, लेकिन उन्हें गुजरे 5 साल हो गये है, क्या सरकार मेरी जमींन ले लेगी । जमींन में सर्वे कराने के लिए कौन कौन से कागजातों कि जरुरत पड़ेगी । सर्वे के लिए कागजातों को कैसे जमा कराये? ऐसे कई सारे सवाल है, जो बिहार के लोगो को डराए जा रहे है ।
पहली बात आपको डरने कि जरुरत नहीं है, क्योकि इस भूमि सर्वे के जरिये सरकार आपकी जमीनों को आपसे लेगी नहीं, बल्कि आपको आपके जमीनों के मालिकाना हक दिलाने में मदद करेगी । इसके लिए सरकार हर गाँव में कैम्प लगाकर इसकी जानकारी लोगो को दे रही है । अगर अभी तक आपके गाँव में भूमि सर्वे से जुड़ा कोई कैम्प नहीं लगा है, तो थोडा इस्तेजार करिए ।
दूसरी बात आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बिहार लैंड सर्वे (Bihar Land Survey) से जुडी सारी जानकारी को बताने वाला हूँ । तो जब तक आपके गाँव में कैम्प नहीं लगता है, तब तक इस पोस्ट से आप जानकारी ले सकते है और इस पोस्ट को अपने परिवार वालो और दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी बिहार जमींन सर्वे (Bihar Jamin Survey) के बारे में जानकारी मिल सके ।
बिहार भूमि सर्वे का महत्व
बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जो सोच रहे होंगे कि आखिर कार बिहार में भूमि सर्वे कि क्या जरुरत है या फिर इसका क्या महत्व है । तो मै आपको बता दूँ कि बिहार में आए दिन जमींन के लिए विवाद होते रहते है और बिहार में लगातार जमींन से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे है ।
यदि आप बिहार के रहने वाले है, तो आपको इसके बारे में पता ही होगा कि वहां पर खुद कि जमींन होने के बाद भी कागजात या अन्य कई तरह के समस्या बनी ही रहती है, जिसके कारण से जमींन के मालिक उस जमींन को लेकर हमेशा परेशनी में ही रहते है ।
इसी समस्या और अपराध को कम करने के लिए नितीश कुमार ने बिहार लैंड सर्वे (Bihar Land Survey) कि शुरुआत करी है । इस जमींन सर्वे से बिहार सर्कार को आपनी सरकारी जमींन और जमींन के मालिक को अपनी जमींन मिल जाएँगी ।
इस जमींन सर्वे से बिहार के लोगो को एक और फायदा होने वाला है । यदि जमींन का कागजात कही गुम हो जाता है या फट जाता है, तो उन कागजातों को बनवाने के लिए हमे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योकि इस जमींन सर्वे (Jamin Survey) के बाद से डिजिटल माध्यम से जमींन के कागजात कि पूरी जानकारी जमींन के मालिक और सरकार के पास होगी ।
बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
चलिए जानते है कि अगर आप अपने जमींन का सर्वे करवाना चाहते है , तो आपको कौन कौन से दस्तावेजो को जरुरत पड़ने वाली है ।
आधार कार्ड
आपको अपना और अपने पूर्वजो के आधार कार्ड को देना होगा ।
जमींन के मालिकाना हक के कागजात
यदि जमींन आपके नाम पर है, तो आपको सिर्फ अपने मालिकाना हक के कागजात को देना होगा । इसके आलावा आपको और किसी कागजातों के झमेले में नहीं पड़ना पड़ेगा ।
मृतक व्यक्ति के कागजात
अगर जमींन आपके पूर्वजो, दादा-दादी माता-पिता, के नाम पर है और अब इस दुनिया में नहीं है । इसी के साथ अभी तक जमींन आपके नाम पर ट्रांसफर नहीं हुआ है, तो आपको अपने पूर्वज के मरने के सबुत देना होगा, जो मृत्यु प्रमाण पत्र होगा । इसके अवाला आपको पुराने रिकार्ड जैसे जमाबंदी या मालगुजारी रसीद भी देने होंगे ।
आप जो भी पुराने रसीद जमा करे उनमे जमींन कि संख्या और किस साल में रसीद को बनाया गया था उसका विवरण होना चाहिए । इसके आलावा, यदि आपके पास जमींन के खतियान कि कॉपी है, तो आप उसको भी दे सकते है ।
वारिस होने का प्रमाण
यदि आपको जमींन वसीहत में मिली है, तो आपको उसके प्रमाण के लिए एक कागजात देना होगा । जिससे यह सबित हो सके कि आप ही उस जमींन के मालिक है । इसके लिए आप अपने परिवार कि वंशावली दे सकते है ।
खरीद-बिक्री के कागजात
यदि आपने जमींन खरीदी है, तो आपको जमींन खरीदने का कागजात भी देने होंगे ।
कोर्ट के आदेश से जुड़े कागजात
यदि आपके जमींन को लेकर कोई विवाद हुआ था और उसपर कोर्ट ने कोई आदेश जरी किया था, तो आपको उस आदेश कि कॉपी भी देनी होगी ।
इन बातो का रखे ध्यान
अगर आप अपने जमींन का सर्वे करा रहे है, तो आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा । आपसे जितने भी कागजात जमा करने के लिए कहा जाये आपको उनके फोटोकॉपी ही जमा करनी है और ओरिजिनल को अपने पास ही रखना है । अगर जरुरत पड़े तो आपको अपने ओरिजिनल कागजातों को बी दिखाना पड़ सकता है । इस लिए आपने सभी कागजातों को संभल कर रखे ।
बिहार जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार में जमींन का सर्वे करना बहुत ही आसान काम है । लैंड सर्वे कराने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । आइये दोनों तरीको से लैंड सर्वे में आवेदन करने का तरीके को जानते है ।
1. ऑनलाइन आवेदन का तरीका
स्टेप 1: सवसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाना है ।
स्टेप 2: अब आपको “बिहार विशेष सर्वेक्षण सम्बंधित सेवाए” पर क्लिक करना है ।
स्टेप 3: अब आपको “रैयत द्वारा स्वामित्व/ धारित भुमी की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: यहाँ पर एक फॉर्म मिलेगा जिसको आपको भरना है । फिर वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है और OTP को वेरीफाई करना है ।
स्टेप 5: अब एक नया फॉर्म खुलेगा जिसको ध्यान से भरकर प्रपत्र 2 और 3 (1) को भर कर pdf फॉर्मेट में अपलोड करना है । उसके बाद सेव पर क्लिक करना है ।
आपने सफलतापूर्व जमींन सर्वे के लिए आवेदन कर दिया है । कुछ दिनों बाद आपके नंबर पर कॉल करके बताया जायेगा कि आपके जमींन का सर्वे कब होगा । फिर अमिन आकर आपके जमींन का सर्वे कर लेगा ।
2. ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका
आपके ग्राम पंचायत या ब्लाक में जमींन के सर्वे के लिए कैंप लगेगा, जहाँ पर जाकर भी आप आवेदन कर सकते है ।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको पता करना है कि आपके गाँव के जमींन कि सर्वे के लिए कैंप कहाँ पर लगा है और आपको अपने कागजात लेकर वहां पर चले जाना है ।
स्टेप 2: कैंप से आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको अपनी और अपने जमींन कि जानकारी को सही सही भरना है ।
स्टेप 3: फॉर्म को भर लेने के बाद आपको उचित जमींन के कागजातों को लगाना है । ध्यान रहे कि आपको कागजातों के फोटोकॉपी ही लगाना है ।
स्टेप 4: फॉर्म को भरने के बाद आपको उसको अच्छे से चेक करना है कि कोई गलती तो नहीं है । फिर कैंप में बैठे अधकारी को फॉर्म को सबमिट कर देना है ।
महत्वपूर्ण पोस्ट | |
बिहार जमीन सर्वे आवेदन कैसे करें? | बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी दस्तावेज |
बिहार जमीन सर्वे फॉर्म डाउनलोड करें | जमीन सर्वे के लिए बिहार से बाहर रहने वाले कैसे करें आवेदन |
बिहार जमींन सर्वे के लिए फॉर्म कैसे भरे? | बिहार जमींन सर्वे स्टेटस देखे |
बिहार जमींन सर्वे क्या है? |