Bihar Land Survey document: भूमि सर्वे के लिए जरुरी दस्तावेज

Bihar Land Survey document: बिहार सरकार ने बिहार में जमींन सर्वेक्षण के लिए काम शुरू कर दिया है । बिहार सरकार के इस फैसले से लोगो के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है । कई लोगो कि शंका है कि सरकार ने ये फैसला उनकी जमीनों को छिनने के लिए तो नहीं लिया है ।

इसके आलावा कई लोगो कि ये समस्या है कि सर्वे कराने के लिए कौन कौन से कागजातों कि जरुरत पड़ने वाली है ।

इसी लिए आज के इस पोस्ट में, मैं आपको उन कागजातों के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी जरुरत आपको बिहार जमींन सर्वे (Bihar Jamin Survey) के लिए पड़ सकती है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Land Survey document

Bihar Land Survey Documents Yojana Bazaar
Bihar Land Survey Documents Yojana Bazaar

चलिए एक एक करके सभी कागजातों के बारे में जानते है कि आपको किन कागजातों को कब लगाना है ।

1. आधार कार्ड

आधार कार्ड एक ऐसे दस्तावेज हो, जिसका इस्तेमाल हर सरकारी काम में किया जाता है । आधार कार्ड के जरिये आप अपने पत्ते को वेरीफाई कर सकते है ।

2. जमींन का कागज

यदि आप जमींन पर मालिकाना हक रखते है, तो आपके पास जमीन के कागजात होंगे । जब आपके जमींन का सर्वे किया जायेगा तो आपसे इस कागजात कि मांग कि जाएगी ।

3. मृतक पूर्वज के कागजात

अगर जमींन आपके पूर्वजो, दादा-दादी माता-पिता, के नाम पर था और अब इस दुनिया में नहीं है । इसी के साथ अभी तक जमींन आपके नाम पर ट्रांसफर नहीं हुआ है, तो आपको अपने पूर्वज के मरने के सबुत देना होगा, जो मृत्यु प्रमाण पत्र होगा ।

इसके अवाला आपको पुराने रिकार्ड जैसे जमाबंदी या मालगुजारी रसीद भी देने होंगे । जिससे यह साबित हो सके कि जमींन का मालिकाना हक आपके पूर्वजो के पास था ।

आप जो भी पुराने रसीद जमा करे उनमे जमींन कि संख्या और किस साल में रसीद को बनाया गया था उसका विवरण होना चाहिए । इसके आलावा, यदि आपके पास जमींन के खतियान कि कॉपी है, तो आप उसको भी दे सकते है ।

4. वंशावली

वंशावली भी काफी महत्वपूर्ण दस्तावेजो में सामिल हो जाता है, जब जमींन आपके पूर्वजो कि हो यानि कि खानदानी जमींन हो । परिवारीक वंशावली से आप यह प्रमाणित कर सकते है कि जमींन आपकी खानदानी है और इसपर आपका मालिकाना हक है ।

5. जमींन खरीदी के कागजात

यदि आपने जमींन को ख़रीदा है, तो आपको जमींन के खरीदी के कागजात को जमा करना पड़ेगा । आपको जमींन का रजिस्ट्री रसीद, केवाला, बेनामा इत्यादि कागजातों को भी जमा करना होगा ।

6. कोर्ट के आदेश से जुड़े कागजात

यदि आपके जमींन पर कोई विवाद है और कोर्ट ने इसपर कोई आदेश जरी किया है, तो आपको उन दस्तावेजो को भी जमा करना होगा ।

7. जमींन का रसीद

आपसे जमींन जका रसीद कि मज करी जा सकती है । इसलिए आपको इसका भी इन्तेजाम कर लेना चाहिए ।

8. स्वघोषणा पत्र

यह एक फॉर्म है, जिसको भर कर आपको जमा करना होगा । इसमें आप यह स्वीकार करेंगे कि आपने जमींन के सर्वे के लिये किये गए आवेदन में सभी जानकारी को सही सही भरा है और सरकार से किसी भी प्रकार कि कोई जानकारी नहीं छुपाई है ।

स्‍वघोषणा पत्र में देनी होगी यह जानकारी 

बिहार जमींन सर्वे के लिए, जो कागजात जमाकरना है । उसमे जमींन का रकबा, चौहदी, खेसरा कि जानकारी स्वघोषणा पत्र में देनी हैं । प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3(1) भरकर सभी जमीन मालिकों को पंचायत के अमिन या अधिकारी को देना है या फिर आप अपने अंचल कार्यालय में जाकर जमा कर सकते है । इसके आलावा आप https://dlrs.bihar.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।

इन बातो का रखे ख्याल

यदि आपने अपने जमींन के सर्वे कराने के लिए आवेदन कर दिया है, तो आप आपको अपने जमींन कि मेढ़े को ठीक कर देना है । जिस दिन आपके क्षेत्र में सर्वे हो रहा हो, तो आपको उस दिन उपस्थित रहना है । इसके आलावा आप जितने भी कागजात जमा करेंगे वह सभी फोटोकॉपी होनी चाहिए । ओरिजिनल आपको अपने पास ही रखना है ।

महत्वपूर्ण पोस्ट
बिहार जमीन सर्वे आवेदन कैसे करें?बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी दस्तावेज
बिहार जमीन सर्वे फॉर्म डाउनलोड करेंजमीन सर्वे के लिए बिहार से बाहर रहने वाले कैसे करें आवेदन
बिहार जमींन सर्वे के लिए फॉर्म कैसे भरे?बिहार जमींन सर्वे स्टेटस देखे
बिहार जमींन सर्वे क्या है?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

45 thoughts on “Bihar Land Survey document: भूमि सर्वे के लिए जरुरी दस्तावेज”

  1. Influencer marketing has become one of the key approaches in modern promotion.
    It enables companies to build relationships with their followers through the voice of influential people.
    Bloggers publish posts that create interest in a product.
    The key advantage of this approach is its authenticity.
    https://www.spot-news.ru/Fedoris/publikaciya-yoloco-predstavlyaet-revolyucionnuyu-platformu-dlya-poiska-blogerov-4dhem.html
    Users tend to react more actively to real messages than to standard advertising.
    Marketers can strategically select channels to attract the right market.
    A strategic influencer marketing campaign enhances visibility.
    As a result, this form of promotion has become an important part of brand strategy.

  2. I’ve been surfing online more than 4 hours today, yet I never found any interesting article like yours.

    It is pretty worth enough for me. Personally, if all web Site owners and bloggers
    made good content as you did, the internet will be much more useful than ever before.

  3. ???????????? ???????? ?????????? ?? ?????????? ?????????.
    ?????? ?????, ?? ???????????? ?? ???????????? ?????, ??? ?????.
    ?????? ?????? ??????? ???????????????? ? ???????????.
    ??????? ???????? ?? ???????? ??????, ???? ??? ???????? ????????????.
    fortuna distillery
    ???????? ?????? ???????????, ? ????????????? ?????????.
    ?? ??? ??????? ?????????????, ???????? ? ???? ????????.
    ????????? ???????? ?????? ???????? ???????????.
    ?????????? ???????????? ????????, ?? ????????????? ????????? ????????????.

  4. I’m amazed, I must say. Rarely do I encounter a blog that’s
    both equally educative and entertaining, and let me tell
    you, you have hit the nail on the head. The problem is something which too
    few folks are speaking intelligently about.
    I’m very happy that I came across this in my hunt for something concerning this.

    Also visit my webpage; how to win roulette online game (Shaunte)

  5. Современные онлайн-сервисы для мониторинга источников становятся всё более удобными.
    Они помогают собирать доступные данные из интернета.
    Такие инструменты подходят для аналитики.
    Они могут точно обрабатывать большие объёмы информации.
    @glaz_boga128bot
    Это способствует создать более объективную картину событий.
    Некоторые системы также обладают инструменты фильтрации.
    Такие боты широко используются среди исследователей.
    Развитие технологий превращает поиск информации более точным и удобным.

  6. Playing responsibly is fundamental for ensuring a healthy gaming experience.
    It helps players appreciate the activity without negative consequences.
    Understanding your comfort zone is a core aspect of responsible play.
    Players should establish reasonable budget limits before they start playing.
    Casino Cashback AU
    Short pauses can help restore balance and stay relaxed.
    Honesty about one’s habits is important for keeping gaming a fun activity.
    Many companies now promote responsible gaming through educational tools.
    By keeping balance, every player can play while staying in control.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top