Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare? 2024

Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare: अगर आप बिहार के रहने वाले है, तो अभी तक आपको पता चल ही गया होगा कि बिहार सरकार बिहार में जमींन सर्वे करा रही है । यदि आप भी अपने जमींन का सर्वे करना चाहते है, तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा ।

बिहार सरकार ने इस सर्वे के लिए आवेदन करने का दो विकल्प दिए है । पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन ।

आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे बिहार जमींन सर्वे के लिए आवेदन कैसे कर सकते है । इस पोस्ट में मैं दोनों ही तरीको के बारे में बताने वाला हूँ ।

बिहार जमींन सर्वे के लिए जरुरी कागजात

Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare Yojana Bazaar
Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare Yojana Bazaar

अगर आप बिहार के निवासी है और अपने जमींन का सर्वे करवाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजातों का होना अनिवार्य है । इन कागजो का प्रोयोग परिस्थिति के अनुसार होंगे ।

  1. जमींन के मालिक का आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. जमींन का रसीद
  4. स्वघोषणा पत्र
  5. जमीन का रकबा , चौद्द्दी , खेसरा की जानकारी
  6. खतियान की नकल
  7. मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
  8. जमींन खरीदी कि रसीद – रजिस्ट्री रसीद, केवाला, बेनामा
  9. जमींन पूर्वज के नाम से है, तो पूर्वजो का मृत्यु प्रमाणपत्र
  10. वंशावली
  11. कोर्ट का आदेश
  12. अधिकार पत्र (यदि लागू हो

यहाँ पर बताये गए सभी कागजातों कि जरुरत परिस्थिति के अनुसार पड़ेगी । ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे इस पोस्ट “बिहार जमींन सर्वे के लिए जरुरी कागजात” को पढ़ सकते है ।

Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare?

चलिए आब जानते है कि बिहार भूमि सर्वे का आवेदन कैसे करे? (Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare). आवेदन करने के लिए दो विकल्प दिए जाते है, आपको जो अच्छा लगे आप उसको प्रयोग में ले सकते है और सर्वे के लिए आवेदन कर सकते है ।

1. ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार जमींन सर्वे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को अनुसरण करना होगा । अगर आप बताये गए स्टेप्स का सही से अनुसरण करते है, तो आप सफलतापूर्वक आवेदन पर पाएंगे ।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाना है ।

स्टेप 2: इस पेज को थोडा निचे करना है और फिर “बिहार विशेष सर्वेक्षण सम्बंधित सेवाए” पर क्लिक करना है ।

Bihar Jamin Survey - Yojana Bazaar
Bihar Jamin Survey – Yojana Bazaar

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको “रैयत द्वारा स्वामित्व/ धारित भुमी की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र” पर क्लिक करना है।

Bihar Jamin Survey online registration hindi Yojana Bazaar
Bihar Jamin Survey online registration hindi Yojana Bazaar

स्टेप 4: यहाँ पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको अपना पूरा नाम, डिस्ट्रिक, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल एड्रेस पूछा जायेगा । जिसको सही से भरकर वेरीफाई मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है ।

Bihar Jamin Survey online registration form hindi Yojana Bazaar
Bihar Jamin Survey online registration form hindi Yojana Bazaar

स्टेप 5: “वेरीफाई मोबाइल नंबर” पर क्लिक करते ही एक बॉक्स दिखेगा , जिसमे आपको अपने मोबाइल पर आए OTP को भरकर वेरीफाई OTP पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6: वेरीफाई OTP पर क्लिक करते ही यह फॉर्म और बड़ा हो जायेगा । जहाँ पर आपसे आपका डिस्ट्रिक, सर्किल, मौजा, खता नंबर, खेसर नंबर, और होल्डर का पूछा जायेगा । इन सारे डिटेल्स को आपको सही सही भरना है और प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 (1) को भरकर pdf फॉर्मेट में अपलोड करना है और फिर सेव पर क्लिक कर देना है ।

शिविर का विकल्प अपने आप भर जायगा । अगर जमींन के एक से ज्यादा होल्डर है, तो “Add More Holder” पर क्लिक करे जोड़ सकते है ।

नोट: अगर मौजा का चुनाव करने के बाद आपको भी ये मैसेज “out of date. you can not submit document for this” दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि अभी आपके मौजे में आवेदन नहीं हो रहा है । आवेदन करने के लिए आपको एक सप्ताह का इन्तेजार कराना होगा ।

Bihar Jamin Survey online registration form Yojana Bazaar
Bihar Jamin Survey online registration form Yojana Bazaar

इतना करते ही आप बिहार जमींन सर्वे के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक कर लिया है । अब आपदे द्वारा भरा गया फॉर्म अधिकारी के पास चला जायगा । आपको कुछ दिनों के भीतर कॉल करके सर्वे का तारिक बता दिया जाएगा कि आपके गाँव में किस तारिक को सर्वे होगा । आपको उस दिन गाँव में उपस्थित रहना होगा ।

2. ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप बिहार लैंड सर्वे (Bihar Land Survey) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह मालूम करना होगा कि आपके पंचायत या ब्लाक में किस दिन जमींन सर्वे के लिए शिविर लगेगा ।

फिर आपको अपने सारे कागजातों को लेकर शिविर में चले जाना है । शिविर में आपको अधिकारी द्वारा दो फॉर्म दिए जायेंगे, जिसमें आपको सारी जानकारी भरकर उसके साथ जमींन से सम्बंधित सारे कागजातों कि फोटोकॉपी लगाकर अधिकारी को दे देना है ।

फॉर्म में आपको जमींन का पता, उसका क्षेत्रफल, खसरा नंबर सहित सारी जानकारी सही सही देनी होगी । इसके आलावा आपको एक सेल्फ एफिडेविट फॉर्म को भी भरना होगा, जिसमे आपके द्वारा यह बताया जायगा कि आपने जो जानकारी दी है वह सही है और आपने कसी भी तरह कि जानकारी सरकार से छुपाई नहीं है ।

अधिकारी को फॉर्म जमा करने के बाद कुछ देर में आपको बता दिया जायेगा कि जमींन का सर्वे किस तारीख को होगी ।

महत्वपूर्ण पोस्ट
बिहार जमीन सर्वे आवेदन कैसे करें?बिहार जमीन सर्वे के लिए जरूरी दस्तावेज
बिहार जमीन सर्वे फॉर्म डाउनलोड करेंजमीन सर्वे के लिए बिहार से बाहर रहने वाले कैसे करें आवेदन
बिहार जमींन सर्वे के लिए फॉर्म कैसे भरे?बिहार जमींन सर्वे स्टेटस देखे
बिहार जमींन सर्वे क्या है?

निष्कर्ष: Bihar Land Survey

मुझे उम्मीद है कि आप आपको “Bihar Jamin Survey Registration Kaise Kare” से जुडी कोई समस्या नहीं होगी । यदि आप जमींन का सर्वे करना चाहते है, तो इन दोनों में से किसी भी एक प्रक्रिया के द्वारा आवेदन कर सकते है ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top